- Mohd Zubair Qadri
काजी ए जिला की सरपरस्ती में ताजदारे अहले सुन्नत कॉन्फ्रेंस का हुआ भव्य आयोजन

बदायूं। जिले के कस्वा अलापुर रोड़ पर गांव मौजा नैथू में शुक्रवार को साहिबे सज्जादा काजी ए जिला हजरत अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मियां क़ादरी की सरपरस्ती में ताजदारे अहले सुन्नत कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमे उन्होंने अपनी तकरीर में कहा कि मां बाप, उस्ताद पीरों मुर्शीद के बताए हुए रास्ते पर चलना ही जीवन की कामियाबी है। उन्होंने कहा हज़ारों सूरज हज़ारों चाँद हो सकते है लेकिन पैग़म्बर मुहम्मद साहब जैसा कोई नहीं है आप बहुत अज़ीम है मुहम्मद साहब ने भटके हुए लोगों को सैदेव सीधा रास्ता दिखाया है। दूसरा मुस्तफा बनाये कौन जब दूसरा कोई खुदा ही नहीं है।
जलसे में मौलाना खालिद, हाफिज नसीम कादरी, मुफ़्ती दिलशाद कादरी, मौलाना इरशाद नोमानी, मौलाना आसिम, मौलाना अनवर, मौलाना तजम्मुल क़ादरी, मौलाना इक़बाल कादरी, अलापुर वाले यूनुस भाई
आदि के अलावा सैकड़ों की तादाद में लोगों ने शिरकत की तथा निजामत मौलाना अब्दुल सत्तार नात सनाखवानी सिब्तैन कादरी और अब्दुल हन्नान कादरी पेश की ।
Mohammad Zubair Qadri
ke Riporte