top of page
  • Mohd Zubair Qadri

पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने 39वी बार रक्तदान किया


यूपी बदायूं। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे कांग्रेस कोरोना हेल्पडेस्क के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी व जनता होटल की तरफ से स्व जगदीश बत्रा की स्मृति में राजीव गांधी रसोई की शुरुआत की एवम मजदूरों को निःशुल्क भोजन वितरण किया जिला युवा कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान युवा कांग्रेस की ओर से सुबह ग्यारह बजे कांग्रेस से जिला हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने जनपद में ऐतिहासिक 39वी बार रक्तदान किया जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव फरहान हुसेन, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष एराज चौधरी एवम 14 कांग्रेसजनों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिला चिकित्सक अधीक्षक रामबहादुर राम एवम प्रभारी रक्तकोष एपी गौतम ने जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह की तबियत और 60 साल उम्र होने के कारण अगली बार से रक्तदान न करने का निर्देश दिया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमितों को हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं। आज जिला कांग्रेस की तरफ से चल रहे कांग्रेस कोरोना हेल्पडेस्क की तरफ से राजीव गांधी रसोई का शुभारंभ हो रहा है जिसमे कोरोना मरीजो को मुफ्त भोजन की व्यवस्था की जाएगी युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि वर्तमान में देश-प्रदेश में कोरोना महामारी चरम पर है।


इस दौरान अस्पताल में मरीजों को खून की कमी नहीं रहे। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़ा कोई दान नहीं होता इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सुरेश सिंह राठौर व आतिफ खान ने कहा कि आज जहां इस कोरोना महामारी से पूरा देश संघर्ष कर रहा है ऐसे में सभी की जिम्मेदारी है कि अपने अपने स्तर से समाज की जितनी भी सेवा हो पाये उसमें अपना सहयोग दें। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सचिव बाबू चौधरी, फरहान हुसेन युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष एराज चौधरी ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी युवाओं के ही नहीं, बल्कि पूरे देश के आदर्श राजनेता रहे हैं। यही कारण है कि युवा कांग्रेस उनकी पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मना रही है। इस अवसर पर मुख्यरूप से ओमेंद्र शंखधार, राज यादव, अज़हर हुसेन, मोरपाल प्रजापति आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

bottom of page