top of page
  • Mohd Zubair Qadri

सरकार जनहित के सभी मोर्चों पर विफल साबित हुई, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह


यूपी बदायूं। जय भारत महासपर्क अभियान द्वितीय चरण कांग्रेस गांव गांव के तहत न्यायपंचायत बर्नी ढकपुरा की ग्रामपंचायत मिर्जापुर सोहरा में न्यायपंचायत कमेटी सहित न्यायपंचायत के अंतर्गत आने वाली समस्त ग्रामपंचायत अध्यक्षों सहित समस्त ग्राम कमेटी के पदाधिकारियों की एक बैठक की गई बैठक में मुख्यातिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह रहे इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव कांग्रेस अपने पूरे दम से लड़ेगी उन्होंने कहा कि यूपी अराजकता के दौर से गुजर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार जनहित के सभी मोर्चों पर विफल साबित हुई है।


कानून व्यवस्था इस कदर ध्वस्त है कि रोजाना हत्या, बलात्कार और लूट की घटनाएं हो रही हैं। बेरोजगारी चरम पर है। पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। बढ़ती मंहगाई से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। पहली बार ग्रामीण जीवन में जिस तरह की बेरोजगारी देखी जा रही है, पहले कभी नहीं रही। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी सचिव राजवीर सिंह, आउटरीच कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल उपाध्याय, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव योगेश शर्मा, मनवीर, धनपाल, काली चरण, बंटी, बृजपाल सिंह, दीपक, मनोज, शिव नारायण, छुट्टन मियाँ, असरत अली आदि मौजूद रहे।

bottom of page