- Mohd Zubair Qadri
कांग्रेस आम आदमी के साथ है प्रदेश में हालात भयावह, प्रदेश सचिव अजय सरस्वत सोनी

यूपी बदायूं। प्रांतीय आव्हान पर चल रहे संगठन सृजन अभियान तृतीय के तहत प्रदेश सचिव एवम प्रभारी अजय सारस्वत सोनी एवम जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने ब्लॉक बिसौली, ब्लॉक वजीरगंज, ब्लॉक अंबियापुर, ब्लॉक आसफपुर एवम ब्लॉक इस्लामनगर में न्यायपंचायत स्तर पर कमेटी गठन हेतु समीक्षा बैठक की प्रदेश सचिव अजय सरस्वत सोनी ने कहा की कांग्रेस आम आदमी की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ रही है प्रदेश के हालात भयावह हैं यदि कोई व्यक्ति जनता से जुड़े मुद्दे उठाता तो उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगा दिया।
जाता है इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि माननीय प्रियंका गांधी जी महासचिव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रभारी उत्तर प्रदेश के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सेवा सत्याग्रह के अंतर्गत जनपद में कोरोना किट के वितरण किये जा रहे है सभी 15 ब्लॉक अध्यक्षों को जिला कमेटी फ्रंटल संगठनों के साथ विचार विमर्श किया व गांव गांव में भ्रमण कर मरीजों को किट देने के लिए निर्देश दिए गए है इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष सुशीला कोरी, जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव, महेश शर्मा, महासचिव सुरजीत सागर, बाबू चौधरी, फहीम अहमद, किशनवीर मौर्य ने विचार व्यक्त कर संगठन की मजबूती पर जोर दिया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी मीडिया प्रभारी अरबाज़ चौधरी ने संचालन किया मुख्य रूप से समस्त ब्लॉकों के प्रभारी जिला सचिव आदि मौजूद रहे।