top of page
  • Mohd Zubair Qadri

सत्ताधारी विधायकों का घेराव कर कांग्रेसियों ने किसान विरोधी बिल की वापसी की मांग


यूपी। बदायूं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में दातागंज विधायक कार्यलय का घेराव कर एवम प्रातः बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्या के प्रतिनिधि सचिन मौर्या को ज्ञापन सौप कर किसान विरोधी बिल को वापस लेने हेतु राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौपा कांग्रेसी सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुऐ विधायक कार्यलय पर दातागंज विधायक की गैर मौजूदगी में विधायक प्रतिनिधि विमल एवम आकाश को ज्ञापन सौपा कांग्रेस ने इस बिल को एक अलोकतांत्रिक तरीके से पारित किया गया बिल बताया। उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद सरकारी कर्मचारियों, युवाओं के बाद अब किसानों को टारगेट किया जा रहा है और उनके खिलाफ कठोर कानून पारित किए गए हैं। उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले हफ्ते से पूरे देश में किसानों के साथ एकजुटता के साथ इस बिल के खिलाफ मजबूत विरोध दर्ज किया है क्योंकि ये बिल बड़े कॉर्पोरेट्स के पक्षधर हैं और बड़े और छोटे किसानों के हितों के खिलाफ हैं।


इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष आतिफ खान, जिलामहासचिव एवम दातागंज विधानसभा प्रभारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार बड़े कॉर्पोरेट्स को फायदा पहुंचाने के लिए एमएसपी और मंडी सिस्टम को समाप्त करने की कोशिश कर रही है जोकि इन सुरक्षा उपायों और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के अभाव में छोटे और मध्यम किसानों का शोषण होगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सचिव अरबाज़ रजी, रामसिंह कश्यप, दातागंज ब्लॉक अध्यक्ष बृजपाल सिंह, समरेर ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद ईशाक, अज़हर हुसेन, चौधरी, जाहिद अली, कुंवरपाल चन्दरपाल, मुनीश बाबू आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

bottom of page