top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बदायूं में मंहगाई मुक्त भारत' अभियान चलाया जाएगा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार सिंह


बदायूं। कांग्रेस ने 'मंहगाई मुक्त भारत' अभियान चलाने का एलान किया है. इसके तहत 31 मार्च को सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता अपने घरों के बाहर और सार्वजनिक जगहों पर रसोई गैस सिलिंडर को माला पहना कर, घन्टी-ड्रम बजा कर प्रदर्शन करेंगे. जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में आज एक बैठक आहूत की गई जिसमें राष्ट्रीय आवाह्न पर महंगाई के विरोध में होने वाले कार्यक्रमों को तय किया गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि लोगों की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर तीन चरणों में 'मंहगाई मुक्त भारत' अभियान चलाया जाएगा. 31 मार्च के बाद 4 अप्रैल को जिला स्तर पर और 7 अप्रैल को लखनऊ की राजधानी में कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे. इस अवसर पर ओमकार सिंह ने कहा, "मोदी सरकार ने लोगों को ठगा है. वोट के लिए 137 दिनों तक पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की गई. बीता एक हफ्ता हर घर के लिए डरावना साबित हुआ है. मोदी सरकार गरीबों की जेब काट कर, खजाना भर रही है." इस अवसर पर जिला महिला बीते पांच दिनों में पेट्रोल, डीजल के दाम में चार बार बढ़ोतरी की जा चुकी है. विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद पेट्रोल और डीजल में तीन रुपये 20 बीस पैसे की बढ़ोतरी की जा चुकी है. वहीं रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 50 रुपए इजाफा हुआ है. इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता सिंह ने कहा कि संसद के अंदर और बाहर कांग्रेस ने मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया है।


जिसको सोनिया गांधी जी सड़क पर मंहगाई मुक्त भारत अभियान के जरिए आमजन की आवाज़ उठाएगी बैठक में जिला पिछड़ावर्ग विभाग चेयरमैन मोरपाल प्रजापति की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एक वीडियो वारयल हो रही जिसके सम्बंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार सिंह ने मोरपाल प्रजापति को नोटिस जारी किया है उन्होंने कहा की वारयल वीडियो में मोरपाल द्वारा किये गए अपने व्यक्त में गलत बात कही गयी है जिसके सम्बंध में उन्होंने नोटिस जारी कर दिया गया है एवम आगे की कार्यवाही हेतु प्रदेश नेतृत्व को अवगत करा दिया गया है इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सुरेश सिंह राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव राम रतन पटेल, पूर्व प्रत्याशी बिल्सी अंकित चौहान, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजवीर यादव, लोकपाल सिंह, अनिल उपाध्याय, बृजभूषण, विनय मिश्रा, आदि कांग्रेसजन पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

bottom of page