- Nationbuzz News Editor
बदायूं में फिर फूटा कोरोना बम एक साथ 21 संक्रमितों की आई पॉजिटिव रिपोर्ट इलाका सील

बदायूं। जनपद में रविवार को 75 कोरोना रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 21रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।जबकि 54 रिपोर्ट निगेटिव आने की खबर है।
पॉजिटिव रिपोर्ट में 3 ब्लॉक बिसौली में,3 उझानी ब्लॉक में,1दातागंज ब्लॉक में तथा 10 संक्रमित बदायूं शहर में निकलने से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद शहर के मोहल्ला चाहमीर इलाके को सील किया जा रहा है।
अब कुल एक्टिव केस की संख्या 58 हो गई है।