top of page
  • Nationbuzz News Editor

बदायूं में कोरोना का कहर,स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में एक साथ 12 लोग संक्रमित निकलने से हड़कंप


बदायूं। शहर में चार तो उसहैत में पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि, शेखूपुर और उझानी इलाकों में भी मिले संक्रमित, बाजार बंद कराया शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक शहर के पटियाली सराय, शहबाजपुर, अल्फा सराय इलाकों में चार लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।


इसके अलावा उसहैत में पांच तो शेखूपुर में एक व्यक्ति पाजीटिव मिला है। वहीं एक उझानी के गांव सिरसौली में भी पॉज़िटिव केस आया है।


इसके अलावा एक और संक्रमित मिला है लेकिन वह फिलहाल कासगंज में है। कुल मिलाकर जिले में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53 पहुंच गई है।


सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार और सीओ सिटी विनय द्विवेदी के नेतृत्व में टीमों ने शहर का बाजार बंद कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं नए हॉटस्पाट भी बनाए जा रहे हैं। सीओ ने बताया कि फिलहाल मरीजों को कोविड एल वन केयर सेंटर भेजा जा रहा है।


bottom of page