
बदायूं। जिले में दिल्ली से आये लोग लगातार कोरोना संक्रमित निकल रहे है जिला प्रशासन को जल्द सख्त कदम उठाने होंगे। उतर प्रदेश के बदायूं जिले के थाना अलापुर इलाके के चंदीनगला गांव निवासी एक व्यक्ति दिल्ली में रहता था। वहां सैंपलिंग के बाद उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई तो वहां से भागकर 15 जून की रात यहां अपने घर आकर छिप गया। दिल्ली के अधिकारियों ने यहां इसकी जानकारी भेजी। वहीं प्रधान शेर सिंह ने भी अपने स्तर से पड़ताल की तो पता लगा कि संबंधित व्यक्ति अपने घर में छिपा है।
देर रात थाना पुलिस समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रधान ने इसकी सूचना दी तो टीम वहां पहुंच गई। रात में ही उसे पकड़कर कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर अलापुर ओपी गौतम ने बताया कि संक्रमित को अस्पताल भिजवाया गया है। गांव में टीम ने आकर सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया। साथ ही आसपास इलाके के लोगों को क्वारंटीन किया गया है।