top of page

जिले में अब कोरोना संक्रमण तेज़ी से फैलता जा रहा है, डिप्टी सीएमओ समेत मिले 56 संक्रमित


बदायूं। जिले में अब कोरोना संक्रमण सीएमओ कार्यालय में फैलता जा रहा है। सीएमओ, डीपीएम समेत कई लोग अब तक संक्रमित आ चुके हैं अब डिप्टी सीएमओ भी संक्रमित आए हैं। बुधवार को देर रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि झोलाछाप नियंत्रण सेल के प्रभारी डिप्टी सीएमओ की रिपोर्ट संक्रमित आई है तो सीएमओ आवास का भी एक कर्मचारी संक्रमित निकला है। इसके अलावा जिला कारागार में 30 केस सामने आए हैं। शहर के मुहल्ला कल्याण नगर में चार, शहबाजपुर में एक, नवादा एक, आवास विकास में आठ मामले निकले हैं। देहात क्षेत्र में आठ केस उसहैत और दो समरेर ब्लॉक क्षेत्र में सामने आए हैं।


स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम ने संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की तलाश शुरू कर दी है। बुधवार को 366 लोगों की रिपोर्ट आई जिसमें 56 पॉजिटिव आने के बाद बाकी की रिपोर्ट निगेटिव रही। इसके साथ ही 790 लोगों की सैंपलिग की गई। पिछले दिनों सीएमओ और एक एसीएमओ संक्रमित निकले थे। आज भी जिस डिप्टी सीएमओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वह दिनभर सीएमओ कार्यालय में रहे। इससे सीएमओ कार्यालय में अभी और संक्रमित मिलने की आशंका बढ़ गई है। संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब सीएमओ कार्यालय को भी बंद करने की नौबत आ गई है। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि सतर्कता बरती जा रही है, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के संक्रमित निकलने से चिता बढ़ गई है। उहोंने सभी से बचाव के उपायों का कड़ाई से अमल करने के सुझाव दिए हैं।


bottom of page