
बदायूं। अब दिल्ली से बदायूं आ रहे लोग फैला रहे जिले में महामारी जिला प्रशासन को बरतनी होगी सतर्कता अब तक बदायूं लौटने के बाद लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं लेकिन अब दिल्ली से कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद भी भाग कर आ रहे हैं। अभी गाजियाबाद से भागकर आए पॉजिटिव के परिवार वालों की सैंपल रिपोर्ट नहीं आई थी कि अब ककराला में एक पॉजिटिव मरीज दिल्ली से रोडवेज बस में सफर करके भाग आया।
चौथे दिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इसके बारे में पता चला तो पूरा मोहल्ला सील करा दिया गया। उसके परिवार वालों को होम क्वांरटीन करा दिया गया है। छानबीन चल रही कि उसके संपर्क में और कितने लोग आए। वह कौन सी बस से आया था। फिर टेंपो से सफर करके ककराला पहुंचा।
कुल नमूने आज 92
कुल रिपोर्ट 127 प्राप्त हुई
कुल पॉजिटिव 5 जिसमें से 4 पॉजिटिव शेखूपुर से काकरला से
कुल रिपोर्ट लंबित 238
सभी मरीज L1 उझानी में भर्ती हुए है।
जिले में कोरोना ग्राफ, एक्टिव केसों की संख्या हुई 15