- Mohd Zubair Qadri
कोरोना के नये वेरिएंट डेल्टा प्लस मेडिकल कॉलेज में छात्र-छात्रा पॉजीटिव मिलने से हड़कंप

यूपी बदायूं। कोरोना के नये वेरिएंट डेल्टा प्लस ने बदायूं में भी दस्तक दे दी है। मेडिकल कॉलेज में ही मेडिकल के छात्र-छात्रा पॉजीटिव मिलने से हड़कंप मच गया। छात्र को मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती कराया गया है, उसकी हालत गंभीर है, जबकि बदायूं की रहने वाली छात्रा अपने घर पर क्वारंटीन है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पॉजीटिव समेत सभी छात्र-छात्राओं के सैंपल रैंडम जांच के लिये भेज दिये हैं। बदायूं मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे एक छात्र व छात्रा में कोरोना का नया वायरस डेल्टा प्लस पाया गया।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि बदायूं शहर निवासी मेडिकल की छात्रा व इटावा का छात्र पांच जुलाई को मेडिकल कॉलेज में क्लास शुरू होने पर पढ़ाई करने घर से लौटे थे। इनकी जांच करायी गयी, लखनऊ से रिपोर्ट आने पर छह व सात जुलाई को दोनों के पॉजीटिव होने की सूचना मिली। जांच रिपोर्ट के अनुसार इनकी सीटी वैल्यू 21 तथा 22 है। इसलिए छात्र की हालत गंभीर है। मेडिकल कॉलेज द्वारा 15-15 दिन के अंतर पर सभी छात्र-छात्राओं के रैंडम सैंपल कराये जा रहे हैं। बीते मंगलवार को भी सभी छात्र-छात्राओं के सैंपल भेजे गये हैं।