top of page
  • Mohd Zubair Qadri

जिले में 11 केंद्रों पर छूटे हुए फ्रंटलाइन वर्कर को कल लगाया जाएगा कोरोना का टीका


बदायूं। जिले में 11 केंद्रों पर 18 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद 19 फरवरी को निजी और सरकारी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी डोज दी जाएगी। बृहस्पतिवार को 11 केेंद्रों पर 1868 फ्रंटलाइन वर्कर को डोज देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण पांच फरवरी से शुरू हुआ था। इससे पहले चार फरवरी तक निजी और सरकारी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की डोज दी गई थी। बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन में तीन सत्रों में टीकाकरण होगा। जिला महिला और जिला अस्पताल में दो-दो सत्र में टीकाकरण किया जाएगा। इसके साथ ही उझानी, सहसवान, म्याऊं, अलापुर, ककराला, बिल्सी, बिसौली और दातागंज सीएचसी पर भी टीकाकरण किया जाएगा। बृहस्पतिवार को छूटे हुए फ्रंटलाइन वर्कर के साथ ही नए वर्करों को टीकाकरण के लिए बुलाया गया है। शुक्रवार को उन स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी डोज दी जाएगी जिनको 22 जनवरी को पहली डोज दी गई थी। डीआईओ/ नोडल अधिकारी टीकाकरण डॉ. अमित रस्तोगी ने बताया कि जिन लोगों को टीकाकरण किया जाना है उनको सूचना दे दी गई है। कुल 1868 फ्रंट लाइन वर्कर का लक्ष्य है। इनमें छूटे हुए वर्कर्स के साथ नए वर्कर्स भी शामिल हैं।

bottom of page