top of page

बदायूं में अब तक कोरोना पॉजिटिव 1171 हुए 34491 का हुआ टेस्ट, 735 लोगों ने जीती जंग


यूपी बदायूं। जनपद में अब तक 34491 का हुआ टेस्ट, 735 लोगों ने कोरोना से जीती जंग’ बदायूँः 22 अगस्त। शासन की मंशानुसार जनपद में अनलाॅक डाउन-03 का पालन कराया जा रहा है। जनपद मे कोरोना पाॅजिटिव 1171 हुए है। जनपद में 58 हाट स्पाट क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है। नगरीय क्षेत्र में 328 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1038 सर्विलान्स टीमों को लगाकर डोर-टू-डोर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। साथ ही साथ समस्त नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई सेनेटाइजेशन का कार्यक्रम चल रहा है।


जनपद में कोरोना वायरस की जॉच हेतु अब तक कुल 34491 नमूना लिए गए, जिसमे से 33627 नमूनों की जाँच प्राप्त हो चुकी है। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 1171 है, जिसमे से 735 मरीज ठीक हो गए तथा 09 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। कोरोना से जंग अभी जारी, हर स्तर पर हो रहे प्रयास, कोरोना काल में जरूरतमंदों को दी जा रही मदद, प्रोटोकाल का अनुपालन कर कोरोना से लोग बचें। कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत अब तक 34491 से अधिक लोगों का हुआ टेस्ट, 735 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है।


कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत शासन के निर्देशों के क्रम में लगातार सैम्पल टेस्ट कराने के साथ ही कोरोना पाॅजिटिव आने वाले मरीजों को हर सम्भव स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही जनसामान्य को कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जिला अस्पताल, सभी सीएचसी व पीएचसी सहित सभी सरकारी दफ्तरों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना कराने के साथ ही समय-समय पर कोविड जागरूकता व हेल्प लाइन नम्बरों के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मरीजों की देखभाल व कान्टैक्ट ट्रैसिंग के लिए कलेक्ट्रेट में कोविड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर की स्थापना कर लगातार मरीजों से फीडबैक लेने के साथ ही पाॅजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की कान्टैक्ट ट्रैसिंग कराई जा रही है। कोविड-19 से संक्रमित लोगों को भर्ती करने के दृष्टिगत जिले में 02 अस्पतालों को कोविड-एल-01 एवं एल-02 बनाया गया है। जिसमें सीएचसी उझानी की क्षमता 40 बेड, राजकीय मेडिकल की क्षमता 100 बेड, आसरा आवास में क्षमता 500 बेड हैं।

bottom of page