top of page

बदायूं में कोरोना वायरस को लेकर छह सड़का पर डीएम, एसएसपी ने वितरित किये मास्क लेने को मची होड़


बदायूं। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने कोरोना वायरस को लेकर छह सड़का से घंटाघर तक लोगों को मास्क वितरित किए एवं हाथों को सैनेटाइज़ किया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के साथ ही इसके बारे में फेल रही भ्रांतियों को भी दूर करना है। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखें। दिन में कई बार हाथों को अच्छे तरीके से धोना चाहिए। सावधानी बरतते हुए सफाई व्यवस्था का ध्यान रखकर ही कोरोना से बचाव किया जा सकता है।


अपने घर व बस्ती को साफ रखें। खांसी-जुकाम होने पर तत्काल डाक्टर के पास जाएं। कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, बस सतर्कता बरतकर इससे दूरी बनाई रखी जा सकती है। कोरोना वायरस की शुरुआत बुखार से होती है वहीं इसके बाद सूखी खांसी होने लगती है। खांसी बढ़ने से एक हफ्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है। यदि किसी व्यक्ति में इस तरह के लक्षण दिखते हैं तो उन्हें अविलम्ब चिकित्सालय ले जाएं। सार्वजनिक जगहों पर न जाएं। बस, ट्रेन, ऑटो या टैक्सी से यात्रा न करें तथा स्वयं की स्वच्छता के साथ-साथ अपने घर में भी साफ-सफाई का ध्यान रखें। अगर आपका बाहर निकलना जरूरी है तो मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। मास्क उतारते वक्त भी मास्क की इलास्टिक या फीता पकड़ कर ही उसे निकालें, मास्क को कतई छुएं नहीं। कोरोना वायरस से बचाव के सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं। इसके लिए जिला चिकित्सालय एवं राजकीय मेडीकल काॅलेज में आईसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है।

bottom of page