- Mohd Zubair Qadri
कोरोना कंट्रोल सख्ती बदायूं में 85 स्थान कंटेनमेंट जोन सील, कार्यक्रमों पर भी रोक

यूपी बदायूं। शहर से देहात तक फिर से कोरोना फैल चुका है। अब प्रशासन को कोरोना संभालने के लिये सख्ती दिखानी शुरू की। मौखिक आदेश पर ध्यान न देने पर डीएम लिखित में आदेश जारी करने के बाद पुलिस, प्रशासन व पालिका के अफसरों को कंटेनमेंट जोन बनाने पड़ गये। जिले में एक ही दिन में 85 स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर उन्हें बेरीकेडिकल कर सील करना शुरू कर दिया। जिसमें शहर में ही अकेल 31 स्थान हैं।
शनिवार को डीएम दीपा रंजन की नाराजगी के बाद अफसर सड़क पर आ गये। उन्होंने सभी एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, संबंधित सीओ, थाना प्रभारी को पत्र लिखा और तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन बनाने को कहा। जिसके बाद शहरी क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट ने 31 मोहल्लों को कंटेनमेंट जोन बनाये हैं, वहीं 54 कंटेनमेंट जोन देहात में बनाये गये हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट ने 31 स्थानों पर बेरीकेडिंग का काम शुरू करा दिया। इन इलाकों में राशन, पानी, फल, सब्जी के लिये डोर टू डोर सेवा आपूर्ति के लिये अधिकारी तैनात किये गये हैं। कंटेनमेंट जोन स्थानों पर पुलिस फोर्स को लगा दिया गया है, वहीं सील इलाकों में सभी के आने-जाने पर रोक लगायी गयी है।
शहर के इन मोहल्लों में है कोरोना
शहर में 31 स्थानों पर कोरोना निकला है। जिसमें मोहल्ला पटियाली सराय, ऊपरपारा, कादरी कालोनी, चौधरी सराय, टिकटगंज, लालपुल, मीराजी साहूकारा, चौकी, शहबाजपुर, ब्राह्मपुरा, सैय्यदबाड़ा, नई सराय, चूनामंडी, रघुवीर नगर, श्यामनगर, आर्यसमाज, गांधी ग्राउंड रोडवेज, आवास विकास, जवाहरपुरी, सिविल लाइंस, सियारामनगर, शिवपुरम, जिला महिला अस्पताल, आदर्श नगर, मीरा सराय, पवन वैंक्वेट लान, जिला अस्पताल, एडीएम वित्त निवास कंपाउंड, एसबीआई लाइफ इंदिराचौक, मालगोदाम रोड़, रेलवे स्टेशन, मधुवन कालोनी, सम्राट अशोक नगर, कृष्णापुरी, मीराजी चौकी,
दवा, सब्जी, दूध भी घर पर मिलेगा
कोरोना संक्रमित केस फिर बड़ी संख्या में निकल रहे हैं। वहीं शहर में 31 स्थानों पर और देहात में 54 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाया है। यहां दूध से लेकर सब्जी, राशन, दवा सहति हर सुविधा घर पर उलब्ध कराने की प्रशासन ने व्यवस्था की है। इसके लिये अलग-अलग विभागों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें पूर्ति विभाग, खाद्य एवं औषधि, सब्जी, चिकित्सा, पुलिस सहित तमाम विभागीय अफसर लगाये गये हैं।
शहर व देहात में कंटेनमेंट जोन बनवा दिये गये हैं बेरीकडिंग करायी जा रही है। इन इलाकों में डोर टू डोर सर्वे कराया जा रहा है, पानी आपूर्ति सेवाओं को अफसर लगा दिये हैं। सावर्जनिक व भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार सभी कार्य किये जायेंगे। अधिकारयों से सख्ती बरतने को कहा है। लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें।
दीपा रंजन, डीएम