top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बदायूं में कोरोना कर्फ्यू का दिखा असर, शहर के बाजारों और सड़कों पर रहा सन्नाटा


यूपी बदायूं। जिले में कोरोना कर्फ्यू पूरी तरह जहां एक तरफ शहर से लेकर देहात और कस्बों का बाजार बंद रहे तो वही जहां भारी मात्रा में चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात दिखाई दिया करती थी आज वहीं शहर में दूर दूर तक पुलिस फोर्स का कोई अता पता ही नहीं है। और फिर भी लोगो में कोरोना महामारी का खासा खौफ दिखाई दे रहा है।


लोगो का मानना है कि कल आज ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे चुनाव भी समाप्त हो जायेंगे पुलिस फोर्स चुनावों में व्यस्त दिखाई दे रही है। कल से पुलिस फोर्स भी चुनाव से फ्री हो जायेगी। गनीमत है की लोगो ने कम पुलिस की मौजूदगी में भी प्रशासन के आदेशों का खूब पालन कर दिखाया।


सुबह के वक्त चुनावी ड्यूटी करने के लिए अपने कर्मचारी वाहनों से पोलिंग बूथ को रवाना हुए। बाजार में केवल मेडिकल स्टोर और डॉक्टर की दुकान ही खुली हैं और उन पर पहुंचने वाले मरीजों को भी रास्ते में कई बार पुलिस की अग्निपरीक्षा से गुजरते हुए अपने पर्चे, दवाइयों व बीमारी का हवाला देना पड़ा।


bottom of page