top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बदायूं में कोरोना संक्रमण में गिरावट जारी, एक की मौत, 44 लोग पाए गए नए संक्रमित मरीज


यूपी बदायूं। कोरोना के ग्राफ में उतार, चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना की जांच जरूर बृह्द स्तर पर की जा रही है लेकिन कोरोना संक्रमितों की संख्या कम ज्यादा हो रही है। रविवार को जहां एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गयी वहीं 44 लोग कोरोना संक्रमित मिले।


रविवार को जिले में कोरोना की जांच जारी रही है। कोरोना की जांच को स्वास्थ्य विभाग की 106 टीमें लगाई गयी। टीमों ने शहर से लेकर देहात तक 2964 लोगों के सैंपल भरे हैं। जिसके बाद कोरोना की जांच रिपोर्ट में 44 लोगों को कोरोना निकल आया है। पिछले एक सप्ताह में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज निकले हैं। रविवार को 66 कोरोना की जंग जीत कर ठीक हुये। जिले में अभी 316 लोग कोरोना संक्रमित हैं। रविवार को जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वह कोरोना संक्रमित होने के बाद से जिले से बाहर निजी अस्पताल में इलाज ले रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से मौत की पुष्टी कर दी है।

bottom of page