- Mohd Zubair Qadri
यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में 12547 नए मरीज मिले

यूपी। यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12547 नए मरीज मिले हैं जबकि 281 लोगों की मौत हुई है।
वहीं, 28404 संक्रमित अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर गए हैं। बता दें कि प्रदेश में अभी तक 17238 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है।
प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 177643 है।
सोमवार से शनिवार तक प्रदेश में पॉजिटव मरीजों की संख्या:
सोमवार को 21331
मंगलवार को 20463
बुधवार को 18125
गुरुवार को 17775
शुक्रवार को 15747
शनिवार को 12547 नए मरीज पाए गए हैं।