top of page
  • Mohd Zubair Qadri

शहर से देहात तक कोरोना की जांच बढ़ता ग्राफ जिले में 18 और लोग संक्रमित निकले


यूपी बदायूं। कोरोना के बढ़ते ग्राफ ने आमजन की चिंता को बढ़ा दिया है। कोरोना के केस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर से शहर से देहात तक कोरोना के मरीज सामने आ गये हैं। संक्रमितों को घरों पर क्वारंटीन कर दिया है। वहीं लोगों की कोरोना जांच की जा रही है।


रविवार को स्वास्थ्य विभाग की कोरोना जांच जारी रही है। शहर से देहात तक कोरोना जांच की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने शाम को जारी की कोरोना जांच रिपोर्ट ने हलचल मचा दी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 18 लोगों को कोरोना निकला है। इसमें आठ लोग शहर के निवासी हैं और पांच उझानी, दो दातागंज तथा एक दहगवां व बिसौली का निवासी है। इसके अलावा गैर जनपद से एक व्यक्ति को कोरोना निकला है। एक दिन में शहर के अंदरर आठ कोरोना केसों ने दहशत को बढ़ा दिया है। बतादें कि जिले में स्वास्थ्य विभाग ने 1,252 लोगों की जांच की है। अब तीसरी लहर की संख्या में कोरोना के मरीजों की संख्या 66 हो गई है।

bottom of page