- Mohd Zubair Qadri
जिले में कोरोना की रफ्तार तेज़, 1019 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं तो वही 271 डिस्चार्ज

यूपी बदायूं। जिले में गुरुवार को कोरोना की रफ्तार तेज़ हुई है 1019 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं तो वही 271 डिस्चार्ज भी हुए है जिले में कुल मरीज़ों की संख्या 3339 पहुंच गई है। प्रशासन की कडी नज़र व लोगो की भरपूर सहयोग के बाद भी कोरोना महामारी का कहर रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है साथ ही दिन व दिन बहुत ही तेजी से बडता दिखाई दे रहा है। जिसका लोगो में बड़ा डर खौफ है।
गुरुवार को देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक शहर सहित पूरे जिले भर में कोरोना महामारी का महा बंम फूटने की सुनवाई है जिससे लोगो में काफी दहशत सी दिखाई दे रही है। रिपोर्ट के मुताबिक शहर में 351 सहित जिलेभर में 1019 मरीज़ निकले बुजुर्गों व जिम्मेदार लोगो का कहना है की यह कोरोना महामारी का कहर दिन व दिन घटने की जगह बड़ी तेजी से बड़ता ही जा रहा है। लोगो को चाहियें की वह फालतू अपने अपने घरों से नहीं निकले भीडभाड बाली जगाह पर बिल्कुल नहीं जायें कोरोना से बचने के लियें माक्स जरूर लगायें। हर इंसान की जिम्मेदारी उसकी खुद की जिम्मेदारी है।