- Mohd Zubair Qadri
जिले में कोरेाना टीकाकरण जारी, टीका लगवाने को केंद्रों पर पहुंच रहे लोग

यूपी बदायूं। जिले में कोरेाना टीकाकरण जारी है। पूर्वाह्न 11 बजे तक शहर के महिला व पुरुष अस्पताल से लेकर अन्य केंद्रों पर 345 लोगों को टीके लगाये जा चुके हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मोहम्मद असलम ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के लिए जनपद में 120 कैंप आयोजित किए गए हैं। शहर के जिला महिला एवं पुरुष अस्पताल में भी कोरोना टीका करण किया जा रहा है। पूर्वाह्न 11 बजे तक जनपद में 345 लोगों को ही कोरोना टीका लग सका था। सीएमओ डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय ने लोगों से टीके को लेकर लापरवाही न बरतें की बात कहते हुये सभी डोज लगवाने को कहा।