- Mohd Zubair Qadri
कोरोना टीकाकरण जिले में शहर से देहात तक कराया जा रहा है अस्पतालों में भी जारी

यूपी बदायूं। शनिवार को जिले में कोरोना टीकाकरण जारी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मोहम्मद असलम ने बताया कोरोना टीकाकरण जिले में शहर से देहात तक कराया जा रहा है।
इसके लिए जिले में 421 केंद्र बनाए गए हैं जिन पर 40 हजार वैक्सीनेशन के लक्ष्य के साथ टीमों ने सुबह 9:00 बजे से कोरोना टीकाकरण शुरू कर दिया है। शहर से देहात तक ऐसे लोग जिनको अब तक एक रोज नहीं लगी है उनको तलाश कर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा दूसरी डोज को लेकर जागरूक कर लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में 11 बजे तक 509 लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है।