top of page
  • Mohd Zubair Qadri

रफ्तार दिखा उत्साह, दूसरे दिन तीन घंटे के भीतर ही जिले में 2600 को लगी कोरोना वैक्सीन


यूपी बदायूं। जिले में कोरोना टीकाकरण दूसरे दिन रफ्तार पकड़ चुका है। दूसरे दिन भी 18 वर्ष के अलावा किशोर किशोरियों का भी टीकाकरण चल रहा है।


जिले में मंगलवार को 18 वर्ष से ऊपर वालों के अलावा किशोर किशोरियों का कोरोना टीकाकरण जारी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर मोहम्मद असलम ने बताया जिले में 210 केंद्रों पर टीकाराकरण चल रहा है। दोपहर 12:00 बजे तक जिले में 2600 लोगों कोरोना का टीका लग चुका है। जिला पुरुष अस्पताल एवं महिला अस्पताल में कोरोना के टीका लगाए जा रहे हैं। 18 वर्ष के अलावा किशोर और किशोरियों के लिए लिए टीकाकरण किया जा रहा है। इसमें जिले में 22 अस्पताल और 150 इंटर कॉलेजों पर टीकाकरण किया जा रहा है। देहाती केंद्रों पर भी टीकाकरण को लेकर जागरूकता दिखाई दे रही है।

bottom of page