top of page
  • Mohd Zubair Qadri

कोरोना वॉरियर्स टीम 11, हाजी रईस अहमद द्वारा ज़रूरतमंद लोगों को किट वितरित की


यूपी बदायूं। आज सातवें दिन भी हाजी रईस अहमद के निर्देश पर कोरोना वेरियर्स टीम- 11 ने शहर में हर बर्ग के लोगो को कई जगह घर-घर जाकर लोगों को कोरोना किट का वितरण किया जिसमे आज निःशुल्क 33 जरूरतमंद लोगों को वेपोलाईजर , 2 लोगो को फियूल मीटर रेगुलेटर ऑक्सीजन मास्क के साथ, लोगों को दवाई, मास्क, ग्लब्स, के साथ साथ इस्लामिया इण्टर कालेज के सामने बने रसाज ग्राउंड के कार्यालय से लोगो ने खुद आकर वहाँ से कोरोना बीमारी से लड़ने की हर तरह की जरूरत की दबाई ब किट लेकर गए।


कल निःशुल्क एम्बुलेंस जो हमारे द्वारा चलाई गई उससे आज 2 लोगो को बरेली ब 4-5 लोगो को जिला अस्पताल पहुँचाने मैं मदद की गई जिन लोगो को घर से अस्पताल पहुँचाया गया बे सब गरीब और जरूरतमंद लोग थे जिन्होंने हाजी रईस अहमद को दिल खोल कर दुआ दी! हाजी रईस अहमद का कहना है जब तक ये बीमारी रहेगी में अपने बदायूँ के लोगो की ऐसे ही हर तरह की मदद करता रहूँगा

साथ ही लोगों को समझाया यह महामारी बहुत भयंकर है जितना हो सके घर में रहे।

bottom of page