
बदायूं। जिले की दुकानों पर भीड़, शटर उठने से पहले ही पहुंच गए खरीदने शराब के शौकीन न राशन की चिंता न ही घरेलू अन्य सामान की चिंता। मंगलवार की सुबह शराब की दुकानें खुलने के बाद से लगी लंबी कतारों ने यह साबित कर दिया है कि शराब की ही सबसे ज्यादा जरूरत है। 10 बजते ही सील इलाकों को छोड़कर अन्य जगहों पर शराब की दुकानों के शटर उठ गए। यहां पर शराब खरीदने वालों ने लाइन तो पहले से ही लगा रखी थी। दुकान खुलते ही शराब के हॉफ, क्वाटर, बोतल खरीदने के लिए आपाधापी शुरू हो गई। आधा घंटे बाद स्थिति यह हो गई जनरल स्टोर एवं किराना की दुकानों से ज्यादा शराब की दुकानों के बाहर भीड़ इक्ठ्ठी हो गई। ऐसे में लोग सामाजिक दूरी का पालन करना भी भूल गए। पुलिस द्वारा शराब खरीदने के लिए लाइन में लगे लोगों को सामाजिक दूरी का पालन कराने का प्रयास जारी है।