- Mohd Zubair Qadri
किसान से मांगी रंगदारी जान से मारने की भी धमकी, एसएसपी से शिकायत कार्रवाई मांग

बदायूं। थाना उसावां के गांव म्यारी में एक दबंग ने किसान से मांगी रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी।यहां बता दे कि थाना उसावां क्षेत्र के गांव म्यारी के कल्यान शाक्य पुत्र लाखन शाक्य ने एसएसपी को दिये शिकायती पत्र में कहा कि गांव का दबंग राजाराम तेली पुत्र अनोखे ने उसके निजी ट्यूबेल के बार बार बिजली की लाईन के तार तोड़ देता था।
जिसकी उसने कई बार शिकायत की इसके बाबजूद भी कोई कार्यबाई नहीं हुई।पीड़ित की फसल सूख रही थी तो उसने फिर से राजाराम से तार तोड़ने का कारण पूछा तो उसने अभद्रता करते हुए 80 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की,रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है उक्त दबंग को चौकी हड़ौरा के सिपाहियों का सरंक्षण प्राप्त है इससे परेशान होकर पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्रवाई व तमंचा बरामद करने की मांग की है।