top of page
  • Mohd Zubair Qadri

दातागंज विधायक ने लखनऊ में बिजली विभाग के एमडी से कहा बिजली कटौती बंद कराओ


यूपी बदायूं। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने जनता को बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया है। इसके लिये उन्होंने लखनऊ में बिजली विभाग के एमडी को पत्र दिया है। विधायक ने कहा कि इन दिनों कटौती एवं लो वोल्टेज से जनता परेशान है। समस्या का निस्तारण जल्द कराया जाये।


दातागंज विधायक के लिये लगातार कटौती एवं लो वोल्टेज की शिकायत मिल रही थीं। जिसको लेकर विधायक ने गंभीरता दिखाई और लखनऊ में जाकर बिजली विभाग के एमडी से भेंट कर पत्र दिया। एमडी ने विधायक के पत्र पर संज्ञान लेते हुये बरेली मंडल के अधिकारियों को तुंरत दातागंज विधानसभा में कटौती न करने एवं लो वोल्टेज की समस्या दूरा कराने के निर्देश दिये। विधायक ने बताया कि जनता की समस्यायें निस्तारण कराना मेरी प्राथमिकता में शामिल है।

bottom of page