- Mohd Zubair Qadri
ककराला में हर्ष फायरिंग में युवक की मौत पर सभासद समेत दो लोगों पर हत्या का मुकदमा

यूपी बदायूं। जिले के ककराला में निकाह समारोह के दौरान लाइसेंसी राइफल से हुई हर्ष फायरिंग में युवक की मौत के बाद आधी रात को पुलिस ने इस मामले में दूल्हे के दो सगे भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा है। एक नामजद सभासद भी है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है लेकिन दोनों हाथ नहीं लग सके हैं। इधर, मंगलवार सुबह से ही पुलिस ने युवक के शव के पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि समय रहते पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जा सके।
थाना अलापुर इलाके के कस्बा ककराला में रहने वाले सभासद महनूर के भाई शहनूर का सोमवार रात निकाह समारोह चल रहा था। इस दौरान वहां एक पूर्व सभासद की लाइसेंसी राइफल से अंधाधुंध फायरिंग की जा रही थी। इसी फायरिंग में वार्ड 17 के साजिम नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि आरोपीगण फरार हो गए। परिजनों ने पुलिस को सभासद शहनूर समेत उसके भाई एजाज के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। नामजदों की गिरफ्तारी न होने के कारण वारदात में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल भी बरामद नहीं हो सकी है। एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने बताया कि नामजदों की तलाश की जा रही है।