- Nationbuzz News Editor
वृद्ध की मौत होने पर आबिद रज़ा ने भी की दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

बदायूं। खाकी की बर्बरता से मौके पर हुई वृद्ध की मौत, गौकशी के आरोप में दबिश देने गई थी थाना पुलिस पर वृद्ध को पीटकर मारने के आरोप में पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने ग्राम भंदरा (थाना उसहैत) में मृतक अब्दुल बशीर के निधन का कारण जानने के लिए मजिस्ट्रेट जांच कराने के लिए जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि आपको अवगत कराना है कि थाना उसहैत के ग्राम भंदरा में मृतक अब्दुल बशीर के परिवार वालों का आरोप है कि वशीर को पुलिस द्वारा जमकर पीटा गया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई ।बशीर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी उसके परिवार के लोग सहमत नहीं हैं यह बहुत गंभीर मामला है। उन्होंने कहा इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप मृतक अब्दुल बशीर का निधन किस कारण से हुआ है इसका कारण जानने के लिए आप जांच कराने के लिए किसी मजिस्ट्रेट को नियुक्त कर दें ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके तथा मृतक परिवार को न्याय मिल सके।