- Mohd Zubair Qadri
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में तैनात सिपाही की मौत पुलिस लाइन ग्राउंड में दी गई अंतिम विदाई

यूपी बदायूं। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही श्रीराम यादव की बुधवार सुबह अचानक हालत बिगड़ गई। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन ग्राउंड में उन्हें अंतिम विदाई दी गई। परिवार वाले शव को घर इटावा ले गए हैं।
सिपाही श्रीराम यादव मूल रूप से इटावा जिले के बरथना थाना क्षेत्र के गांव द्वयोरिया हारन निवासी थी। इस समय वह पुलिस लाइन में तैनात थे और ड्यूटी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में चल रही थी।
बताते हैं कि बुधवार सुबह अचानक उनकी हालत खराब हो गई। उनके सीने में तेजी से दर्द होने लगा। इस पर पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। सूचना पर उनके परिवार वाले अस्पताल पहुंच गए। एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान और सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने मामले की जानकारी दी।
दोपहर के समय उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। उसके बाद शव को पुलिस लाइन ग्राउंड लाया गया। यहां एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा और पुलिस विभाग के तमाम अधिकारियों ने उन्हें सलामी दी। इसके बाद परिवारवाले सिपाही श्रीराम का शव इटावा ले गए।