top of page
  • Mohd Zubair Qadri

बदायूं सदर नगर पालिका परिषद के लिए दीपमाला गोयल भाजपा प्रत्याशी घोषित, सपा मौन


बदायूं। भाजपा ने निकाय चुनाव के नामांकन पत्र जमा करने के एक दिन पहले प्रत्याशियों की लिस्ट आखिर भाजपा आलाकमान ने शाम को जारी कर दी है। काफी दिनों से ऊहापोह की स्थिति में फंसे टिकट मांगने वालों की बेचैनी अब शांत हो गई है। कई सीटों पर पुराने प्रत्याशियों पर ही हाईकमान ने भरोसा जताया है। वहीं कुछ महत्वपूर्ण सीटों में नए चेहरे सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि काफी असमंजस के बाद यह लिस्ट जारी की गई है। अब जिले की सभी सात नगर पालिका पर भाजपा ने लंबे इंतजार के बाद प्रत्याशी घोषित किये हैं।


जिसमें बदायूं सदर से दीपमाला गोयल,उझानी से पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल की पत्नी निवर्तमान चेयरमैन पूनम अग्रवाल, बिल्सी से ज्ञानवती सागर, बिसौली से हरिओम पाराशरी, सहसवान से अनुज माहेश्वरी, ककराला से मरग़ून अहमद खां दातागंज नैना गुप्ता का टिकट घोषित किया गया है।


इधर समाजवादी पार्टी की ओर से निकाय चुनाव में सिंबल न देने की बात पर सपाइयों में गुस्सा है। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि सिंबल न मिलने की दशा में नामांकन की अंतिम तारीख के बाद तमाम नेता पार्टी छोड़ सकते हैं, इसका सीधा असर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा।


सपा में इस बार निकाय चुनाव में सिंबल न देने की जो अफवाह उड़ी, वह अब सही साबित होती नजर आ रही है। नामांकन में केवल एक दिन बचा है लेकिन अब तक प्रत्याशियों की घोषणा न होने से इस बात को और बल मिल रहा है।

bottom of page