- Mohd Zubair Qadri
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के शिष्टमंडल ने डीएम से मेडिकल कालेज के डॉ की निलंबन की मांग

यूपी बदायूं। बदायूं में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के एक शिष्टमंडल राज्यकीय मेडिकल कॉलेज के मामले में डीएम कुमार प्रशांत से मिले। जिलाध्यक्ष आतिफ़ निजामी के नेतृत्व में पाधिकारियों ने ज्ञापन देकर डॉक्टर को निलंबित करने की मांग की है।
इस दौरान आतिफि निजामी ने हा कि छह नवंबरको भाजपा ज़िलाध्यक्ष अशोक भारतीय की मेडिकल कालेज में भर्ती मरीज़ के तीमारदार की शिकायत पर डॉ. आरिफ से कॉल के माध्यम से वार्ता की गई थी कॉल का ऑडियो को डॉ. आरिफ़ ने वायरल भी किया था। इसमें डॉक्टर ने जिलाध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार किया है। इस मौके पर हाफिज शकील, कादिर खान, इफ्तिखार, सलीम, मुज़फ्फर सैफी, ज़रगाम अली, शाकिर अली, यासीन, मसरूर अली, अनीस अंसारी, ज़ेनब, राशिद अली मौजूद थे।