top of page
  • Mohd Zubair Qadri

आबिद रजा की मांग पुलिस प्रशासन रामवीर को गिरफ्तार कर जेल भेजे धार्मिक भावनाएं हुई है आहत


यूपी बदायूं। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि कल दिनांक 24.08.2021 को रामवीर सिंह कश्यप निवासी ग्राम बारीखेड़ा थाना उसहैत द्वारा अपने फेसबुक पर इस्लाम मजहब के पैगम्बर से सम्बन्धित आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी तथा उसको फेसबुक के माध्यम से शेयर किया गया जिसकी तहरीर उसहैत के कुछ अमन पसंद लोगो ने थाना अध्यक्ष उसहैत को दी जिसको आज अखबारों द्वारा प्रकाशित भी किया गया है। स्थानीय पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा न लिखकर दोषी रामवीर का धारा 151 के अन्तर्गत चालान कर दिया । जिससे मुस्लिम समाज मे रोष व्याप्त है । क्योंकि धार्मिक आपत्तिजनक टिप्पणी से मुस्लिम समाज की भावनाओं को ठेस पहुॅंची है । उन्होंने कहा आपसे अनुरोध है कि आप धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए जो उसहैत निवासी लोगो ने तहरीर दी है, उसमे धारा 153ए, 295ए तथा आईटी एक्ट धारा 66 व धारा 67 तथा देशद्रोह के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर रामवीर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देने की कृपा करें । रामवीर द्वारा इस खबर को शेयर किया गया लेकिन जिस इंसान ने इस आपत्तिजनक पोस्ट को लिखा उसके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही होना अति आवश्यक है । चूॅंकि विधान सभा का चुनाव नजदीक है इसलिए साम्प्रदायिक लोग जिला बदायूॅं का माहौल खराब करना चाहते है। ऐसे मे रामवीर के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही अति आवश्यक है ताकि भविष्य मे कोई भी किसी भी मजहब के खिलाफ बोलने की हिम्मत न कर सके।


आपकी बदायूं जिले मे जनता की नजरो मे बेहद ईमानदार व इंसाफ परस्त छवि है इसलिए हम चाहते हैं कि आप इस पूरे प्रकरण की उच्च अधिकारी से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ आईटी एक्ट धारा 66, 67, 153ए व 295ए के अन्तर्गत मुकदमा कायम कराकर रामवीर व उसके साथियों को पुनः गिरफतार कराकर जेल भेजने की कृपा करें । साथ ही साथ दोषियों के खिलाफ देशद्रोह की भी कार्यवाही करें।

bottom of page