top of page
  • Mohd Zubair Qadri

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर डीईओ ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण


यूपी बदायूं। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बदायूं मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं वाहन पार्किंग सहित अन्य संबंधित की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली एवं स्थलीय निरीक्षण किया।


डीईओ ने निर्देश दिए हैं कि लेखपाल से स्ट्रांग रूम की पैमाइश कराकर क्षेत्रफल निकलवाए। उन्होंने विधानसभा बिल्सी, सहसवान, बिसौली, बदायूं सदर, दातागंज एवं शेखूपुर के स्ट्रांग रूम में जाकर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं मतगणना के समय की जाने वाली अन्य संबंधित सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी लेते हुए नक्शा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर सदर लाल बहादुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

bottom of page