top of page
  • Mohd Zubair Qadri

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शान्तिपूर्वक कराने को डीईओ, एसएसपी ने तैयारियों का लिया जायजा


यूपी बदायूं। डीईओ ने निर्देश दिए हैं कि चुनाव में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का समय से निर्वाहन करें। क्षेत्र में जाकर स्थलीय निरीक्षण करें एवं तैयारियों का समय-समय पर जायजा लेते रहें। बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्वक एवं निर्भीक सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु पुनिया के साथ विकासखण्ड वजीरगंज, बिसौली एवं आसफपुर पहुंचकर नामांकन केन्द्र, व्यवस्था, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, स्ट्रांगरूम तथा मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण किया।


डीईओ ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव नजदीक है, समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं की पहले से तैयारी कर लें। परिसरों की सफाई, रंगाई-पुताई, वाहन पार्किंग, बैरिकेटिंग कराना सुनिश्चित करें। मतगणना की प्रत्येक गति पर पैनी नज़र रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाएं। चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारियाँ बढ़ जाती हैं। इसलिए अपने दायित्वों का निर्वाहन पूर्ण रूप से करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नहीं किया जाएगा।

bottom of page