- Mohd Zubair Qadri
कल पहुंचेंगे बदायूं में सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम जारी: होगी समीक्षा बैठक

यूपी बदायूं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुरुवार यानी कल पहुंचेंगे। यहां तकरीबन 5.30 घंटे रहकर वह जहां एक ओर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की हकीकत जानने को स्थलीय निरीक्षण करेंगे। वहीं कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।
डिप्टी सीएम का सरकारी कार्यक्रम घोषित हो चुका है। इसके तहत वह कार द्वारा दोपहर 12 बजे बदायूं पहुंचेंगे। जबकि इसके बाद सीधे योजनाओं के क्रियांवयन की स्थिति का जायजा लेंगे। वहीं दोपहर 2.30 बजे सर्किट हाउस आएंगे। यहां से 2.55 बजे BJP कार्यालय को रवाना होंगे। यहां दोपहर 3.00 बजे से जिले के जनप्रतिनिधियों समेत संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
डेढ़ घंटे की होगी समीक्षा बैठक
डिप्टी सीएम शाम 4.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंच जाएंगे और यहां शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति के बारे में अफसरों से रूबरू होंगे। हर स्तर पर योजनाओं के सही ढंगी से संचालन का निर्देश देने के साथ ही अन्य मुद्दों पर भी अधिकारियों को ब्रीफ किया जाएगा। जबकि शाम को 5.30 बजे डिप्टी सीएम यहां से मैनपुरी को रवाना होंगे।