top of page
  • Mohd Zubair Qadri

डिप्टी सीएम लौटे, जिला अस्पताल फिर लौटा पुरानी रंगत में बिजली ने भी रुलाया


यूपी बदायूं। डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के आगमन को लेकर जहां बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल महिला अस्पताल से लेकर सीएससी पीएससी पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद थी वहीं उनके जाते ही व्यवस्थाएं पुराने ढर्रे पर लौट आई हैं।


डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने बृहस्पतिवार को जिले का दौरा किया था ऐसे में स्वास्थ अफसरों की दिनभर सांसे अटकी रही और जिला अस्पताल से लेकर महिला अस्पताल सीएससी पीएससी पर सभी डॉक्टर बैठे और साफ-सफाई भी अच्छे से कराई गई थी, लेकिन डिप्टी सीएम के जाने के बाद अब फिर से पुराने ढर्रे पर व्यवस्था में पहुंच गई हैं। जिला अस्पताल एवं महिला अस्पताल में कई डॉक्टर अपने चेंबर से गायब हैं मरीज उनके इंतजार में लाइन लगाकर खड़े हुए हैं।


अस्पताल में जगह-जगह गंदगी देखने को मिल रही है। सीएससी पीएससी पर भी पुराने ढंग से स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को मुहैया कराई जा रही हैं। जहां कल साफ जगह में भी बार-बार सफाई कर्मी झाड़ू घुमा रहे थे और पोछा लगा रहे थे वह भी आज कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज में भी पुरानी अवस्थाएं डिप्टी सीएम के जाते ही लौट आई है। यहां भी बड़ी संख्या में मरीज दवा लेने पहुंचे हैं जो कि डॉक्टरों के लिए ढूंढते हुए इधर उधर नजर आ रहे हैं।


शुक्रवार को भी करीब तीन घंटे बिजली कटौती हुई। बृहस्पतिवार को ठीक सप्लाई मिली थी, लेकिन शुक्रवार को कटौती के कारण चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं। इस संबंध में एसई पावर कॉरपोरेशन से भी बात की। उनसे बात करने के बाद दोपहर करीब 12 बजे सप्लाई चालू हो गई। एसई से अनुरोध किया है कि कार्य दिवस में दोपहर दो बजे तक जिला अस्पताल की सप्लाई बंद न की जाए।

डॉ. विजय बहादुर राम, सीएमएस


बुखार का प्रकोप, जिले में भरी रहीं सीएचसी की ओपीडी

जिले में बुखार का प्रकोप है। शुक्रवार को देहात क्षेत्र में सीएचसी की ओपीडी बुखार के रोगियों से भरी रहीं। दिन भर लाइन लगी रहीं। ओपीडी पहुंचने वाले रोगियों में 75 फीसदी से ज्यादा बुखार के रोगी हैं।



भीषण गर्मी में परेशान मरीज और उनके तीमारदार।

bottom of page