- Nationbuzz News Editor
लॉकडाउन के बीच पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव द्वारा जरूरतमंदों को सामग्री वितरित

बदायूं। लॉकडाउन के बीच सपा के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव द्वारा ओर से उपलब्ध कराई जा रही राहत सामग्री को सपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना जैसी महामारी में परेशान लोगों के बीच जाकर लॉक डाउन का पूरा पालन करते हुए राहत सामग्री बाटीं और लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिये प्रेरित किया। धर्मेन्द्र यादव के निजी सचिव विपिन यादव,प्रभात अग्रवाल,अनिल आनंद ने कछला के दोनों ओर स्थित कुष्ठ आश्रम सहित नगर पंचायत कछला में जाकर राहत सामग्री के पैकेट वितरण किये।इस मौके पर कछला चेयरमैन अनिल यादव,चरन सिंह,पंकज यादव आदि लोग साथ रहे। इसके अतिरिक्त विधानसभा बिल्सी में हाजी अजमल खाँ, रंजीत वार्ष्णेय,सोनू यादव,रवेंद्र शाक्य,प्रदीप गुप्ता,विधानसभा बिसौली में राकेश प्रजापति,महेंद्र प्रताप,शाहनवाज़ खाँ,विधानसभा फैज़ान आज़ाद,आमोद गुप्ता,सलीम अहमद,श्री मति इंदु सक्सेना,सहसवान में गयासुद्दीन गुड्डू ने धर्मेन्द्र यादव द्वारा उपलब्ध कराई गई राहत पैकेट का वितरण गरीब व परेशान लोगों में किया।