
बदायूं। लॉकडाउन के बीच सपा के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव द्वारा ओर से उपलब्ध कराई जा रही है बदायूं ,बिल्सी,सहसवान,इस्लामनगर,बिसौली,उझानी में सपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना जैसी महामारी में परेशान लोगों के बीच जाकर लॉक डाउन का पूरा पालन करते हुए राहत सामग्री बाटीं और लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिये प्रेरित किया। इसके अंतर्गत बदायूं में हरीश अग्रवाल,राम दिवाकर(सभासद),नवनीत गुप्ता शोन्टू, रिज़वान गाज़ी,सोहराब सभासद,राजेश यादव,बिल्सी में हाजी अजमल,अवधेश यादव,रंजीत वार्ष्णेय,बिसौली में राजीव यादव,शाहनवाज़ खाँ, सहसवान में शुएब नकवी,गयासुद्दीन गुड्डू ने धर्मेन्द्र यादव द्वारा उपलब्ध कराई गई राहत सामग्री को गरीब व मजबूर लोगों ने वितरित की। उक्त राहत सामग्री को पाकर पिछले कई दिनों से परेशान व भूखे परिवारों पर संतुष्टि के भाव दिखाई दिए।