
बदायूं। लॉकडाउन के बीच सपा के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव द्वारा ओर से उपलब्ध कराई जा रही है बिल्सी,सहसवान,इस्लामनगर,बिसौली,उझानी में सपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना जैसी महामारी में परेशान लोगों के बीच जाकर लॉक डाउन का पूरा पालन करते हुए राहत सामग्री बाटीं और लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिये प्रेरित किया। इसके अंतर्गत बदायूँ में श्री मति इंदु सक्सेना,हारून , आमोद गुप्ता,सलीम अहमद, मोहम्मद मियां,सहसवान में नवाब सिंह यादव,शुएब नकवी,गयासुद्दीन गुड्डू,बिल्सी में हाजी अजमल खाँ, रंजीत वार्ष्णेय,रहीस अहमद,रवेंद्र शाक्य,इस्लामनगर में महेंद्र सिंह सागर ,बिसौली में राकेश प्रजापति, रंजीत यादव,शाहनवाज़ खाँ, उझानी में प्रदीप गुप्ता,ध्रुव यादव,सुभाष यादव ने धर्मेन्द्र यादव द्वारा उपलब्ध कराई गई राहत सामग्री को ज़रूरत मंद लोगों के बीच जाकर लॉकडाउन का पालन करते हुए बांटा। इस दौरान राहत सामग्री को पाकर ज़रूरत मंद लोगो के परिजन बहुत प्रसन्न नज़र आये और सपा कार्यकर्ताओं को इस गम्भीर समय मे सेवा करने के लिये दिल से धन्यवाद दिया।