- Nationbuzz News Editor
वृद्ध को पीटा, मौत पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने, कार्यवाही पर उठाया सवाल कहा, पुलिस का नजरिया खराब

यूपी बदायूं। उसहैत थाना क्षेत्र के ग्राम भंद्रा में शनिवार रात गोहत्या के आरोप में पुलिस ने एक बुज़ुर्ग को पीट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सपा के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने शेखुपुर विधानसभा के ग्राम भंद्रा में पुलिस की पिटाई से हुई 55 वर्षीय बशीर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है साथ ही धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि भंद्रा की घटना से पहले मूसाझाग की घटना,वजीरगंज की घटना और कल हुई बदायूं में लेखपाल के साथ हुई घटना से पुलिस का संवेदनहीन चेहरा सामने आया है, लॉकडाउन के इस समय मे गरीब,किसान और बदायूं की भोली भाली जनता के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की बजाय पुलिस उनका आर्थिक शोषण कर रही है,पूरे जिले में जबरन वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं और इन सब अत्याचार के बावजूद शासन तथा प्रशाशन आंखे मूंदे बैठा है। पुलिस द्वारा मृतक वशीर को घर मे घुसकर उसे इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गयी इससे स्पष्ट होता है पुलिस का नजरिया जनता के प्रति कितना खराब है। श्री यादव ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी भंद्रा कांड में दोषी पुलिस वालों के खिलाफ शीघ्र से शीघ्र कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करती है और पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये आर्थिक मुआवजे की मांग करती है। सूचना पर सुबह एसडीएम दातागंज, एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीओ उझानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जैसे-तैसे लोगों को शांत किया। और शव कब्ज़े में कर पोस्टमार्टम कराया।