- Mohd Zubair Qadri
इस्लामिया इण्टर कालेज में आयोजित 20-20 क्रिकेट मैच का DIOS ने किया उदघाटन

बदायूं। इस्लामिया इण्टर कालेज बदायू द्वारा आयोजित 20-20 क्रिकेट मैच का उदघाटन जिला विघालय निरीक्षक डा0 प्रवेश कुमार द्वारा गेंद को हिट करके किया गया। 20-20 मैच में इस्लामिया इण्टर कालेज की प्रबन्ध समिति की ओर से मैनेजर खिसाल उददीन व अध्यक्ष यासीन फरीदी की उपस्थिति में जिला विघालस निरीक्षक डा प्रवेष कुमार ने कहा कि फिटनेस के खेल अवष्य खेलते रहना चाहिए।
टीचर्स इलेविन के खिलाडियों के प्रर्दषन ने सिद्व कर दिया कि इंसान कभी बूढा नही होता, सााि ही जीतने वाले स्टूडन्टस की सराहना करते हुए कहा कि इस्लामिया कालेज की टीम जनपद में ही नही राज्य तक जाए खूब मेहनत करे, पढाई में भी आगे जाए व क्रिकेट में भी जनपद का नाम रोषन करे।
कालेज प्रधानाचार्य अब्दूल सुबूर खा के अथक प्रयासों से टी 20-20 मैच समपन्न हुआ प्रधानाचार्य ने सभी आुगन्तुक का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सीनियर लाया जलाल उददीन ने टाफी देकर खिलाडियों की हौसला अफजाई की यहाॅ डा षाहिद कययूम, एड0 बिलाल उददीन, एड0 सफीर उददीन, बसीर उददीन, मोहसिन उददीन,मो0 अजीम,, फैजान अख्तर, अमन सैफी, अजहर, इंजी0 इमरान, रेहान अन्सारी, हसन अब्दुल्ला, फारूक सैफी, कमाल खा आदि मौजूद रहे।