- Mohd Zubair Qadri
नीयत खराब हुई बैनामा करने से पलट गया कोर्ट के निर्देश पर जालसाजी का मुकदमा

यूपी बदायूं। थाना कादरचौक के ग्राम शर्की में सात लाख रुपये लेकर जमीन का बैनामा न करने पर कोर्ट के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी चेक लेकर भाग गया।
गांव शर्की निवासी मुन्नी देवी पत्नी प्रेम सिह ने श्रीपाल पुत्र बाबूराम निवासी बखतपुर थाना कादरचौक से कृषि योग्य भूमि का सात लाख रुपये में सौदा किया था। जिस पर पीड़िता ने 5.5 लाख रुपया देकर इकरारनामा करा कर बैनामें को एक साल का समय मांग लिया। आरेाप है, आरोपी श्रीपाल की नीयत खराब हो गई वह बैनामा करने से पलट गया और उसने 6 महीने का समय बढ़वा लिया। दसके बाद भी वह बैनामा करने से मुकर गया और फिर से तीन महीने का समय बढ़वा लिया।
बैनामें को लेकर लगातार टालमटोल करने पर पीड़िता ने अपना रुपया वापस मांगा। तो आरोपी ने कुछ समया बाद दो लाख रुपया लौटा दिये और 3.5 लाख बाद में देने का आश्वासन दिया। कुछ दिनों बाद आरोपी ने पीड़िता को 3.5 लाख का फर्जी चेक दे दिया जिसे कुछ देर बाद छीन कर भाग गया। पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ जालसाजी की धाराओं में दर्ज करने के निर्देश दिये है।