top of page
  • Mohd Zubair Qadri

गरीबों के हित में कड़ाके की ठंड में इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड द्वारा कंबल लोई का वितरण


यूपी बदायूं। शहर में नई सराय, गौटिया, कबूलपुरा, मोहल्ला हकीमगंज व कई जगह रविवार को पूर्व राज्य मंत्री डॉ० यासीन उस्मानी के नेतृत्व में कड़ाके की ठंड में इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड द्वारा किये गए गरीबों को कंबल लोई वितरण कोरोना महामारी लॉकडाउन के दौरान भी पूर्व राज्य मंत्री डॉ० यासीन उस्मानी ने गरीबों की बढ़चढ़कर मदद की थी और अब इस कड़ाके की सर्दी के मौसम में भी गरीब मजदूरों की बढ़चढ़कर मदद के लिए आगे आ रहे है। इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड की टीम व पूर्व राज्य मंत्री डॉ० यासीन उस्मानी को महिलाओं ने कंबल लोई प्राप्त कर दुआओं से नवाज़ा।


कोविड-19 सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस मौके पर अनस आफताब एडवोकेट, साहिबे आलम, शायर इक़बाल मुजाहिद बदायुनी, हाफिज मुशाहिद ककरालवी, उमर अंसारी, अर्शी अंसारी, उवैस खान समेत आदि महिलाएं उपस्तिथ रही ।


bottom of page