
बदायूं। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कोरोना वायरस के चलते कारागार में साफ सफाई का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने निर्देश दिए है कि कारागार में साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहनी चाहिए।
खराब पड़े आरओ प्लांट को जल्द ठीक कराएं व बंदियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पानी में क्लोरीन की गोली डालकर पानी को पेयजल के रूप में प्रयोग किया जाए, इसके अलावा वाटर टीडीएस भी चेक किया जाए। बंदियो से कोरोना बचाव के लिए नियमों का पालन अवश्य कराएं। उन्होंने कारागार स्थित अस्पताल व अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया।