top of page
  • Mohd Zubair Qadri

कोरोना से जिले की जनता को राहत मिलने लगी 332 लोगों ने जीती जंग शनिवार को सिर्फ 106 संक्रमित


यूपी बदायूं। कोरोना से जिले की जनता को राहत मिलने लगी है, कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो गयी है और ठीक ज्यादा होने लगे हैं। यह सबसे बड़ी राहत की खबर जनता के लिये है और मरीजों की संख्या में गिरावट आने लगी है। अब कोरोना जांच रिपोर्ट आयी है जिसमें जो संक्रमित निकले हैं उससे कहीं ज्यादा ठीक हो गये हैं। जिनको घर भेज दिया है और परिवारों को खुशहाली मिली है।


शनिवार को कोरोना संक्रमितों को राहत भरी खबर है। जिले में संक्रमितों से ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक हो गये है। जिले में जिला महिला, पुरुष अस्पताल, रोडवेज, रेलवे स्टेशन सहित देहात में कोरोना की जांच की गयी। जिसमें 1570 लोगों के सैंपल लिये और जांच की है। जिसमें जिले के 106 लोगों को कोरोना निकला है। वहीं शनिवार को जिले में 332 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है। कोरोना संक्रमित निकलने के बाद भी पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.33 हो गया है।


शहर में यहां निकले संक्रमित

मोहल्ला आदर्श नगर, चित्रांश नगर, बालाजी नगर, दूर संचार कार्यालय, चीनी मिल कालोनी, हुसैनी गली, जवाहरपुरी, कल्याण नगर, लालपुल, मीरा सराय, मोहल्ला सय्यैदगंज, मोती बिहार, नेकपुर, रेलवे कालोनी, शिवपुरम में संक्रमित निकले।


देहात में यहां निकले संक्रमित

बिसौली 18, दातागंज 16, उझानी 11, इस्लामनगर 10, समरेर 05, सालारपुर 05, दहगवां 04, वजीरगंज 04, आसफपुर 04, उसावां 02, म्याऊं 02, जगत 02, कादरचौक 01, सहसवान 01 में संक्रमित निकले हैं।

bottom of page