top of page
  • Mohd Zubair Qadri

जिला अस्पताल में डॉक्टर नदारद, मरीज भटकते रहे वायरल बुखार के मरीज़ों की संख्या बड़ी


बदायूं। जिला अस्पताल के हालात खराब होते जा रहे हैं मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। सरकार के शासनादेश पर सभी चिकित्सकों, स्टाफ का अटैचमेंट खत्म हो गया है सभी को मूल तैनाती भेजा गया।जनपद में चिकित्सक व अन्य स्टाफ अटैचमेंट खत्म होकर मूल तैनाती भेजे गए इसके बावजूद ऑडियोलॉजिस्ट रेशू गुप्ता मूल तैनाती पर नहीं पहुंची जबकि एडी हेल्थ ने 27 अगस्त को उन्हें रिलीव कर दिया था मूल तैनाती पर जाकर ओपीडी करेगीं मगर वह 12 सितंबर तक ओपीडी में गैरहाजिर रही है उन्होंने दो सप्ताह  का मेडिकल 12 सितंबर को भेज दिया है। इधर अस्पताल में अधिकांश मरीज वायरल बुखार के सामने आ रहे है।


देखना यह है कि ऑडियोलॉजिस्ट कब मूल तैनाती पर ओपीडी करने आएंगी सबसे बड़ा सवाल प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में ऑडियोमेट्री कराने के लिए मरीज आ रहे हैं लेकिन किसी ऑडियोलॉजिस्ट के न आने से ओपीडी में मरीज और उनके स्वजन परेशान होकर इधर-उधर भटकते रहे है कभी सीएमओ ऑफिस तो सीएमएस के चक्कर काट रहे है।किसी प्रशासनिक अधिकारी के जूं तक नहीं रेंग रही है।सोमवार को कछला से किशन सैनी ने बताया कि हमारे कानों बहुत कम सुनाई देता है हम ध्वनि चेक कराने आये है यह जब कोई ध्वनि चेक करने वाला नहीं तो हम किस कराए घर वापस लौट गए।


कुंवरगांव से गौरव मौर्य ने कहा कि मेरे कोनों में आवाज नहीं आती है मुझे अपने कान दिखना है मगर कानों की आवाज चेक करने वाली मैडम नही बैठी है काफी देर इंतजार के बाद अपने पिता के साथ गांव लौट गए। ऐसे काफी मरीज रोजाना ओपीडी में आते हैं।ऑडियोमेट्री न होनें के कारण घंटो इंतजार करके वापस चले जाते है।

एनएचएम ने बताया कि ऑडियोलॉजिस्ट 27 तक मेडिकल आ गए है।

bottom of page