top of page
  • Mohd Zubair Qadri

जिला जज संग डीएम-एसएसपी ने किया जेल का निरीक्षण, कैदियों को मास्क लगाने के निर्देश


बदायूं। जनपद न्यायाधीश पंकज अग्रवाल ने जिला अधिकारी मनोज कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवनीत भारतीय व अन्य अधिकारियों के साथ जिला कारागार का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। कारागार में पाकशाला, कारागार चिकित्सालय, बैरकों आदि स्थानों का निरीक्षण किया गया।


अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कोविड बढ़ने की संका है इसलिए कोरोना वायरस से बचाव के सभी नियमों का पालन कराया जाए एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बंदियों से उनकी समस्या तथा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जेलर को जेल में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने और कोविड के प्रोटोकाल का पालन कराने के निर्देश दिए। शासन की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग आवश्यक करें।

bottom of page