top of page
  • Mohd Zubair Qadri

जिला पंचायत: दूसरों के बलबूते पर होगी जिपं अध्यक्ष की कुर्सी, 26 जून से दिग्गज मैदान में


यूपी बदायूं। जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठने को शनिवार 26 जून को दिग्गज मैदान में आ जायेंगे। नामांकन के बाद चुनावी जंग शुरू हो जायेगी। भाजपा व सपा आमने-सामने आकर चुनाव लड़ेंगी लेकिन दोनों ही पार्टियों के पास ऐसी स्थिति नहीं है कि अपने बलबूते चुनाव जीत पायें। दूसरे के बलबूतों पर ही अध्यक्ष पद की कुर्सी हासिल होगी।


जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये भाजपा-सपा आमने-सामने हैं। दोनों पार्टियों के पास इतना बहुमत नहीं है कि वह आसानी से कुर्सी पर बैठ पायें। भाजपा के पास 17 तथा सपा के पास 12 सदस्य हैं। निर्दलीयों की संख्या 14 है। वहीं बसपा के पास पांच और कांग्रेस के पास एक ही सदस्य है, महानदल के पास सिर्फ दो सदस्य हैं।


बसपा और कांग्रेस को करना होगा समर्थन


जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बसपा और कांग्रेस के पास यह स्थिति नहीं है कि वह खुद दावेदार बन सकें। इसके चलते इनके सदस्यों को किसी न किसी को समर्थन देना होगा। बसपा के पास सिर्फ पांच, कांग्रेस के पास सिर्फ एक ही सदस्य है।


भाजपा----17


सपा----12


बसपा---05


कांग्रेस---01


महानदल----02


निर्दलीय---14

bottom of page